निर्धन बच्चों को पढाई की सामग्री वितरित
PADHAI SAAMAGRI

मसूद ने कहा नेक काम में सब के साथ हूँ 

 

भोपाल में सिंधु नवजागरण समिति ने  300 गरीब व निर्धन बच्चो को स्कूली सामग्री का वितरण  किया  |  इस मौके पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा ऐसे सेवा कार्य करने वालों को बधाई और हर नेक कार्य में मैं सबके साथ  हूँ  | 

भोपाल के संत नगर में सैंकड़ों गरीब बच्चों को पठन पाठन की सामग्री वितरित की गई   |  सिंधु जागरण समिति ने यह सामग्री वितरित की  |  इस मौके पर मौजूद विधायक आरिफ मसूद ने कहा ये बड़ा ही नेक कार्य है |  गरीब व निर्धन बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना सबसे अच्छा कार्य है  |   मेरे लिए बडा ही सौभाग्य है मुझे ऐेसे कार्यक्रम में आने का मौका मिला है  |  विधायक आरिफ मसूद ने कहा मैं मध्य क्षेत्र का विधायक हूं |   प्रदेश में कांग्रेस की  सरकार है   |  इसलिए आपकी जो भी समस्या हो मैं आपके साथ हूं  |  मैं आपकी समस्याओ को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर उनका निराकरण करवाऊंगा |