दो शिक्षक भरोसे स्कूल, बच्चों के साथ खिलवाड़
शिक्षकों के स्कूल नहीं आने पर बच्चों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की | बच्चों ने ग्राम पंचायत के दरवाजे पर बैठ कर प्रदर्शन किया साथ ही सड़क पर चक्का जाम कर दिया | बच्चों का कहना है की एक तो वैसे ही शिक्षकों की स्कूल में कमी है | उस पर पदस्थ शिक्षक भी स्कूल नहीं आते | जिससे उनकी पढाई पर बुरा असर पड़ रहा | सागर के रहली विधानसभा के छिरारी मोहली माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे तो बच्चों हंगामा कर दिया | बच्चे ग्राम पंचायत में जाकर पंचायत के दरवाजे पर बैठ गए और नारेबाजी की | शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने पर बच्चों ने चक्का जाम कर दिया | हंगामे की खबर लगते ही थाना चौकी प्रभारी दल बल के साथ मोहली गांव पहुंचे | तब जा के मामला शांत हुआ | वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे शिक्षकों के अभाव में ना तो अपना कोर्स कर पा रहे हैं | और ना ही पढ़ पा रहे | शिक्षक अप डाउन करते हैं | और जल्दी चले जाते हैं | शिक्षक स्कूल न आने और देर से आने के लिए कोई न कोई बहाना तैयार रखते हैं | माध्यमिक विद्यालय में 6 विषय हैं और पढ़ाने के लिए केवल 2 शिक्षक | जिनमें एक अतिथि शिक्षक कभी कभी ही आती हैं | ग्राम के पूर्व सरपंच संजू दीवान ने शिक्षकों को और बढ़ाने की प्रशासन से मांग की है | इस संबंध में प्रधानाध्यापक सुशीला बागरी ने बताया कि मैं जरूरी मीटिंग अटेंड करने संकुल सरारी गई थी | यह मामला भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के क्षेत्र का है |