बस में लगी आग,बस जलकर हुयी खाक
 AAG

यात्रियों ने बस से कूद कर बचाई जान 

 

शार्ट सर्किट के कारण  बस में अचानक आग लगने से बस जलकर खाक  हो गई   | यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी  जान बचाई  | मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया  |

बिलासपुर से पेंड्रा जा रही पुष्पराज ट्रेवल्स की बस में अचानक  आग लग गई  |आग उस वक़्त लगी जब बस  शहर के बीच  स्थित नेहरू चौक बिलासपुर पहुँची  | आग लगने से लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया | बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई |  बताया जा रहा है की आग  बस में शॉर्ट सर्किट होने से लगी   | फायर ब्रिगेड  की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया | इससे पहले बस में आग लगते ही हंगामा मच गया और   यात्रियों ने बस  से कूद कर अपनी जान बचाई | यात्रियों के बस से कूदने से एक बड़ा हादसा टल  गया | प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि बस का मेंटेनेंस ठीक से नहीं किया जा रहा था जिस कारण यह घटना घटित हुई  |