भारी बारिश के चलते सुखी नदी में आई बाढ़
बैतूल में शुक्रवार की रात से तेज बारिश हो रही है | पिछले 10 घंटे के भीतर 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है |तेज बारिश से नदी-नालों में बाढ़ के हालात बन गए हैं | इस कारण बैतूल से भोपाल के बीच सड़क संपर्क बन्द रहा |
शाहपुर तहसील के भौरा के पास सुखी नदी में बाढ़ के कारण पुल पर पानी आ गया है | धार और भौरा के पास वाहनो की लंबी कतारें लगी हुई है | बारिश लगातार जारी रहने के कारण शाहपुर में भी माचना नदी का पानी पुल पर है | इससे शाहपुर और बैतूल के बीच भी सड़क सम्पर्क बंद सा है | बैतूल जिले में इस सीजन में अब तक 718 मिमी बारिश हो चुकी है | जिले के आमला ब्लॉक में तेज बारिश हो रही है | इलाके की सभी नदियों में बाढ़ की स्थिति है | आमला से खानापुर मार्ग पर कुड़मुड़ नदी में बाढ़ से पुल बना रही कम्पनी की मशीनें डूब गईं हैं | पुल के पास गिट्टी से भरा खड़ा डम्पर भी पानी अधिक आ जाने से फंस गया |