जवानो ने किया नष्ट, बड़ी घटना की थी आशंका
सुकमा में एक बार फिर नक्सलियों की चाल को जवानो ने नाकामयाब किया है |नक्सलियों के प्लांट किये गए कुकर आई ई डी बम को बरामद कर नष्ट कर दिया गया |बताया जा रहा है की नक्सली किसी बड़े हादसे को अंजाम देने की फ़िराक में थे |
सुकमा के.देवरपल्ली गांव के मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने दस किलो वजनी प्रेशर कुकर आई.ई.डी. बम प्लान्ट किया गया था |जिसे जवानो ने बरामद कर नष्ट कर दिया |एक बार फिर नक्सलियों की चाल को जवानो ने नाकामयाब किया है | जवानो के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत इस बम की बरामदी की गई है | बताया जा रहा है की बम को जमीन में ज्यादा नीचे तक नहीं रखा गया था |बम बिस्फोट कर नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे |