आठ लाख के इनामी नक्सली बुदरा ने किया सरेंडर
NAXALI SURRENDER

 

नक्सलियों का खतरनाक डिप्टी कमांडर है बुदरा

नक्सलवादियों के खतरनाक डिप्टी कमांडर  बुदरा उर्फ नरेश ने दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है |  तमाम वारदातों में शामिल बुदरा पर आठ लाख रुपये का इनाम था | दंतेवाड़ा में आठ लाख के इनामी मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 के डिप्टी कमांडर बुदरा उर्फ नरेश ने किया आत्म समर्पण कर दिया  | बुदरा कई  बड़ी घटनाओं में शामिल  रहा है  |  बुदरा ने  2010 में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर में हमला किया  जिसमें दो लोग मारे गए थे  | 2012 में किरंदुल के सीआईएसएफ बोलेरो वाहन को ब्लास्ट कर बुदरा ने उड़ा दिया था जिसमे ड्राइवर समेत 7 जवान शहदी हो गए थे और इसमें 6 एके-47 हथियार लूट लिए गए थे |   ऐसी ही कई वारदातों में बुदरा शामिल था |  बुदरा के समर्पण को  पुलिस सइसे बड़ी सफलता मान रही है, सरेंडर नक्सली से नक्सलियों के बारे में कई जानकारियां निकाली जा रही हैं  |