नक्सलियों का खतरनाक डिप्टी कमांडर है बुदरा
नक्सलवादियों के खतरनाक डिप्टी कमांडर बुदरा उर्फ नरेश ने दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है | तमाम वारदातों में शामिल बुदरा पर आठ लाख रुपये का इनाम था | दंतेवाड़ा में आठ लाख के इनामी मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 के डिप्टी कमांडर बुदरा उर्फ नरेश ने किया आत्म समर्पण कर दिया | बुदरा कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है | बुदरा ने 2010 में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर में हमला किया जिसमें दो लोग मारे गए थे | 2012 में किरंदुल के सीआईएसएफ बोलेरो वाहन को ब्लास्ट कर बुदरा ने उड़ा दिया था जिसमे ड्राइवर समेत 7 जवान शहदी हो गए थे और इसमें 6 एके-47 हथियार लूट लिए गए थे | ऐसी ही कई वारदातों में बुदरा शामिल था | बुदरा के समर्पण को पुलिस सइसे बड़ी सफलता मान रही है, सरेंडर नक्सली से नक्सलियों के बारे में कई जानकारियां निकाली जा रही हैं |