कलियासोत सड़क पर मगरमच्छ
 KALIYASHOT DEAM

एक्सीलेंस कॉलेज के पास दिखा मगरमच्छ

 

भोपाल में कलियासोत डेम और केरवा रोड पर धारा 144 लगी है इस इलाके में अक्सर बाघ नजर आता रहता है लेकिन अब यहाँ मगर भी दिखने लगे हैं  |  अँधेरा होते ही एक मगर कलियासोत डेम की तरफ से एक्सीलेंस कॉलेज की तरफ जाता हुआ नजर आया  |  इसके बाद इस इलाके में पहरा कड़ा कर दिया गया है  | कलियासोत और केरवा के इलाके में धारा 144 लगी है |  सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही लोग यहाँ तफरीह करने जा सकते हैं  | लेकिन इसके बावजूद लोगों की आवाजाही जारी है  |  कलियासोत रोड पर डेम से एक्सीलेंस कॉलेज जाते हुए एक मगरमच्छ लोगों को दिखा तो कुछ कार सवार लोगों ने उसका वीडिओ बनाया  |  इस वीडिओ के वायरल होते ही यहाँ लगी धारा 144 पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं  | अब प्रशासन ने इस इलाके में सख्ती शुरू कर दी है  |  इधर वन विभाग की टीम भी मगर की तलाश में जुट गई है  |  वन विभाग का मानना है कि बड़े तालाब से कलियासोत डेम होते हुए ये मगर एक्सीलेंस कॉलेज के इलाके में पहुंचा होगा  |