अवैध उत्खनन के लिए पुलिस जिम्मेदार
बीजेपी के लोग आतंकी गतिविधियों में
सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन के लिए पुलिस अफसर जिम्मेदार हैं | टेरर फंडिंग के मामले में उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी लोग आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं |
एमपी के सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह इन दिनों कुछ ज्यादा ही मुखर हैं | पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि हम अवैध उत्खनन नहीं रोका पाए | अपनी हिन् सरकार में मैं हार गया हूँ | अब गोविन्द सिंह ने अवैध उत्खनन के लिए पुलिस अफसरों को जिम्मेदार ठहराया और कहा- 90 प्रतिशत पुलिस अधिकारी अवैध उत्खनन करा रहे हैं | बारिश में प्रतिबंध लगने के बाद भी हो रहा है उत्खनन | अफसोस हम अवैध उत्खनन नहीं रोक पा रहे हैं | शुद्ध के लिए युद्ध की तरह नदियों को बचाने के लिए भी कार्रवाई होना चाहिए |
टेरर फंडिंग मामले में सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा बीजेपी के लोग आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं | फंडिंग भी करते रहे हैं |