बाढ़ में पुल पार करना खतरनाक है
 WEATHER MP

पानी मे बहे युवक को लोगों ने बचाया

 

नदी के पुल -पुलियाओं पर पानी हो तो उसे पार नहीं करना चाहिए |  लेकिन लोग मानते नहीं हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं | आज भी एक युवक की उस समय जान पर बन आई जब उसने पानी वाले पुल से बाइक निकलने की कोशिश की और पानी में बहाने लगा  | वो तो गनीमत रही कि लोगों ने वक्त रहते उसे बचा लिया  | 

बैतूल जिले में भारी बारिश हो रही है  |  जिससे नदी नाले उफान पर है  | गांवों से होकर जाने वाले रास्ते भी बन्द  जैसे हैं  |   है ऐसे हालात में लोग नदी पर बने रपटे पार कर रहे है   |  ये नजारा मुलताई तहसील का है  | गांव को जाने वाले रपटे पर तेज बहाव था और एक युवक मोटरसाइकिल से रपटे को पार करने लगा और वह मोटरसाइकिल सहित बह गया   | युवक को बहता देख वँहा खड़े लोगो ने दौड़कर युवक  को पानी में बहाने से रोक लिया  |  बड़ी मश्शकत के बाद इसे पानी से रोड पर लाया गया   |  हालाँकि प्रशासन का दावा है कि ऐसे स्थानों पर उसकी टीम तैनात है लेकिन  इस दृश्य को देखने के बाद पता चलता है कि प्रशासन के दावे झूठे हैं  | ऐसे में लोगों को अपनी जान की रक्षा खुद करना चाहिए जहाँ भी पुल -पुलियाओं पर बारिश का पानी हो उसे पार नहीं करना चाहिए  | क्योंकि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी |