ओला कैब ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन
 OLA CAB

ड्राइवरों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

 

इंदौर कलेक्ट्रेट  में प्रदर्शन करने पहुंचे ओला कैब के ड्राइवरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर  भगाया  |  कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने आये ड्राइवरों में से जब एक ने आत्मदाह करने के लिए घासलेट डाला तो पुलिस ने इन ड्राइवरों को तितिर बितिर करने के लिए लाठीचार्ज किया  | 

कलेक्ट्रेट में पुलिस ने टैक्सी ड्राइवरों पर लाठीचार्ज किया  |   जिसमें कई ड्राइवर घायल हो गए  |  दरअसल ओला कैब ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे थे  |  इस दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने आत्मदाह करने के लिए घासलेट डाल दिया  | इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया  |  पुलिस ने ऑटो ड्राइवरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा  |  इस दौरान कई ड्राइवर गिर गए  |  इसके बाद भी पुलिस उन्हें पीटती रही |