संत रविदास मंदिर तोड़े जाने से दलित वर्ग नाराज
 SANT RAVIDAS

केंद्र के खिलाफ ज्ञापन  आंदोलन की चेतावनी दी

  

दिल्ली में  संत रविदास का मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ दलित वर्ग ने  राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ग्वालियर संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा  |  और मंदिर के पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की  |  पुनः निर्माण ना कराने पर दलित वर्ग ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है ... 

दिल्ली के तुगलकाबाद में पिछले दिनों संत रविदास का मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ दलित लामबंद हो रहे  हैं |  ग्वालियर में  भारतीय दलित वर्ग संघ ने मंदिर के पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा  |   भारतीय दलित वर्ग संघ के बड़ी तादात में कार्यकर्ता पड़ाव स्थित निर्भय भवन पर एकत्रित  हुए   |  और केंद्र एवं दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोतीमहल स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचे | जहां संघ के नेताओं ने संभागायुक्त बीएम शर्मा को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा  | 

मंडेलिया ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाए  | क्योंकि मंदिर तोड़े जाने से दलितों की भावनाएं आहत हुई हैं  |  साथ ही  मंडेलिया ने चेतावनी दी है | अगर मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा  |  वही  संभाग आयुक्त बीएम शर्मा ने कहा कि भारतीय दलित वर्ग संघ से प्राप्त ज्ञापन ,शासन को भेजा जाएगा |