राहगीरों ने बचाया पुलिस हिरासत में रिश्तेदार
जयारोग्य अस्पताल समूह के पार्क में नवजात का शव कुत्तों द्वारा नोचने का मामला सामने आया है | पुलिस ने इस मामले में नवजात के रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है और उनसे इस बारे में लेकर कर रही है |
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के पार्क में नवजात का शव कुत्तों द्वारा नोचते मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया | इस मामले में पुलिस ने नवजात के रिश्तेदार को हिरासत में लिया है | जिससे पूछताछ की जा रही है | कम्पू थाना पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि | जयारोग्य परिसर स्थित कमलाराजा अस्पताल के सूने पार्क में एक नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नोचते देखा गया है | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई | शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बाबूलाल आदिवासी अपने बेटे की बहू अंगूरी का कमलाराजा अस्पताल में प्रसव कराने आये थे | प्रसव के दौरान मृत नवजात पैदा हुआ | इसके बाद बाबूलाल की बहन नवजात का शव लोगों की नजर से बचाकर अस्पताल के पार्क में दफनाने पहुची थी | इसी बीच जब वह गड्ढा खोद रही थी तभी आवारा कुत्तों ने शव छीन लिया | डर के चलते लड़की मौके से भाग आई |
अस्पताल से गुजरने वाले राहगीरों ने जब नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नोचते देखा तो उसे कुत्तों से बचाया | वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | और बाबूलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है |