अब कश्मीर को राहुल ने बताया आंतरिक मामला
 RAHUL GHANDHI

अपने ट्वीट से हंसी का पात्र बने राहुल का यूटर्न 

पाक मंत्री ने ट्वीट कर बताया राहुल को बताया कन्फ्यूज्ड 

 

अपने बयान से कश्मीर के मामले में पाकिस्तान को बोलने का मौका देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब कश्मीर में हिंसा के लिए पाक को जिम्मेदार ठहरा दिया है  |  हालांकि, राहुल के इस बयान को अब भाजपा डैमेज कंट्रोल करार दे रही है  |  वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी मंत्री ने राहुल के ताजा बयान को लेकर उन्हें कन्फ्यूज्ड करार दे दिया है  | राहुल गाँधी के कश्मीर पर आये पुराने ट्वीट की हर किसी ने आलोचना की थी  | 

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा है कि, \'सरकार के साथ कईं मुद्दों पर असहमत हूं लेकिन यह साफ कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान के अलावा दुनिया के किसी देश को इसमें हस्तक्षेप करने का हक नहीं |  उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि, \'कश्मीर में हिंसा है और इसको बढ़ावा और समर्थन पाकिस्तान द्वारा दिया जा रहा है |   वही देश जो आतंकवाद को बढ़ाने के लिए दुनिया में जाना जाता है |  राहुल के इस बयान पर पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर रिप्लाय दिया है और राहुल का कन्फ्यूज्ड करार दिया है  | साथ ही उन्होंने फैज अहमद फैज की सुबह-ए-आजादी गजल की लाइनें भी शेयर की हैं  | फवाद चौधरी ने लिखा है, \'आपकी समस्या आपकी कन्फ्यूज्ड राजनीति है  | असलीयत के करीब कोईं उदाहरण लें, अपने ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह ऊंच स्टैंड लें जो भारतीय सेक्युलरिज्म की पहचान और उदार सोच के लिए पहचाने जाते हैं  | 

दरअसल, राहुल गांधी ने 24 अगस्त को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद अपना वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला था |   राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था, \'कश्मीर के लोगों की आजादी और उनकी नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश के 20 दिन हो चुके हैं  | विपक्षी नेताओं और मीडिया को ड्रैकोनियन प्रशासन का सामना करना पड़ रहा है  |  साथ ही क्रूर ताकतें लोगों पर हमले कर रही है  |  राहुल गांधी के इस बयान को पाकिस्तानी सरकार और मीडिया ने हाथों हाथ लिया था  | लेकिन भारत में राहुल की इस बायान के लिए आलोचना हुई  |   खबर यह भी आई कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में की अपनी शिकायत में राहुल गांधी के इस बयान का भी जिक्र किया है  |  इसके बाद कांग्रेस इस पूरे मामले में बैकफुट पर है  |  कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बयान जारी कर राहुल गांधी का बचाव किया है  | कांग्रेस के बयान में कहा गया है कि हमने ऐसी खबरें देखी हैं, जिनमें पाकिस्तानी सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में दी गई कथित याचिका के हवाले से राहुल गांधी का नाम शरारतपूर्ण तरीके से घसीटा गया है |