फिरौती मांगने वाला पकड़ा गया
हत्या का डर दिखाकर छतरपुर में रंगदारी वसूलने की कोशिश का मामला सामने आया है | इस मामले में तमाम गवाह सबूत मिलने के बाद पुलिस ने 35 लाख रुपये फिरौती मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है |
सिविल लाईन पुलिस ने लोहा के प्रतिष्ठित व्यापारी को फिरौती की चिट्टी भेज कर रकम ऐठने के मामले का खुलासा किया | सिविल लाईन थाने मे लोहा व्यापारी पियूष जैन ने शिकायत की थी कि उसके पिता की हत्या की दहशत दिखाकर 35 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही है | इसी शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने लोहा व्यापारी की दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो पता चला कि यह चिट्टी एक सपेरे ने व्यापारी को दी थी | जब पुलिस ने इस सपेरे को हिरासत मे लेकर पूछंताछ की तो पूरा राज उजागर हो गया | व्यापारी को फिरौती की मांग काग्रेंस की छात्र इकाई एन एस यू आई के नेता प्रशांत पाठक ने अपना कर्जा चुकाने के लिए पत्र लिखकर की थी | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है |