37 लाख रुपये की ठगी का है मामला
ग्वालियर में एसपी की जनसुनवाई में एक किराना कारोबारी पर 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप उसके साथी और ट्रेडिंग कारोबारी ने लगाया है | एसपी ने पीड़ित ट्रेडिंग कारोबारी को वैधानिक कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाते हुए सबंधित थाना पुलिस को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं |
एसपी की जनसुनवाई में पत्थर कटर के ट्रेडिंग कारोबारी श्याम सुंदर अग्रवाल और अशोक जिंदल अपनी फरियाद लेकर पहुचे | अशोक जिंदल ने बताया कि योगेश सिंघल और सुभाष मंगल ने उनके और उनके साथी श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ 37 लाख रुपये की ठगी की है | अशोक जिंदल ने पुलिस को बताया योगेश और सुभाष किराना कारोबारी हैं | इन्होने फर्जी कोल्ड स्टोरेज की रसीद दिखाकर श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ ठगी की है |
पीड़ित ट्रेडिंग कारोबारियों का कहना है वे जब शिकायत करने बहोड़ापुर थाने जाते हैं तो उन्हें मामला पुरानी छावनी का बताकर टरका दिया जाता है | तमाम प्रयासों के बाद जब उन्हें उनके द्वारा दी गई रकम वापस नहीं मिली तो वह अपनी गुहार लेकर एसपी की जनसुनवाई में आये | वहीं एसपी नवनीत भसीन ने पीड़ित कारोबारियों की फरियाद सुनने के बाद तत्काल सबंधित थाना पुलिस को वैधानिक कार्यवाही कर मामले का निराकरण किये जाने के लिए निर्देशित किया |