एमपी में फिर झमाझम बारिश के आसार
 WEATHER ALERT

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र

 

मध्यप्रदेश में बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं मामूली बौछारें पड़ीं लेकिन  मौसम विज्ञानियों  का कहना है  |   गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है |सके प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश में कई स्थानों पर झमाझम बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है | 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हलकी बारिश हुई   | मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी मप्र और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर बना ऊपरी हवा का चक्रवात समाप्त हो गया था जिस कारण  बारिश में कमी आई  |  हालांकि मानसून ट्रफ वर्तमान में प्रदेश के गुना और सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है   | इसके  साथ ही गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है  |  इस सिस्टम के आगे बढ़ने से शुक्रवार से प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है  | बारिश का ये दौर एक बार फिर तीन दिन तक चल सकता है |