कहा किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने अचानक बैरागढ़ सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली | इसके बाद कलेक्टर ने अधिकारीयों को समझाइश देते हुए कहा स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |
बैरागढ़ सिविल अस्पताल में अचानक कलेक्टर तरुण पिथोड़े पहुँचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया | अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई कमियां नजर आईं जिन्हें उन्होंने तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए | कलेक्टर ने मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल की सुविधाओं पर फीडबैक भी लिया उन्होंने अस्पताल अधीक्षका से मुलाकात कर अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर को जल्दी चालू करने के लिए कहा | कलेक्टर ने अस्पताल के सभी स्टाफ से कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी | उन्होंने बरसात के कारण फैल रहे मच्छरों व डेंगू से पीड़ित मरीजों पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही |