चलती कार में अचनकाल लगी आग
 AAG

कार सवार घायल ,कार हुई स्वाह 

 

छतरपुर के सिविल लाइन इलाके में चलती कार में अचानक आग लग गई  | आग इतनी तेजी से फैली की कार सवार को कार से कूदकर अपनी जान बचाना पड़ी  | छतरपुर के  शेफरोन मैरिज हाउस के मालिक प्रशांत त्रिवेदी  की चलती गाड़ी में बीती रात अचानक आग लग गई   |  प्रशांत जब तक कुछ समझ पाते  |  तब तक आग कार में फैल चुकी थी  | जैसे तैसे प्रशांत ने कार को रोका और कार से बहार कूद गए  | इस हादसे में कार सवार को काफी चोटें आयी हैं | यह घटना सिविल लाईन थाने के सटई रोड पर पीतांबरा मंदिर के पास की है |  कुछ ही देर में ये कार खाक में तब्दील हो गई  |  बताया जा रहा है कार में शार्ट सर्किट होने के कारण ये आग लगी |