गोविन्द राजपूत को भाव नहीं दिए सिंधिया ने
 JYOTI RAJ SCINDIA

गोविन्द राजपूत से नाखुश है ज्योतिरादित्य 

 

इन दिनों मध्यप्रदेश में जमकर उठापटक चल रही है  |  कांग्रेसी  दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने समर्थक मंत्री गोविन्द राजपूत से खासे नाराज चाल रहे हैं  | अपने दौरे के दौरान सिंधिया ने न गोविन्द राजपूत को भाव दिया और न अपने पास फटकने दिया  | 

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया  अपने  समर्थक रहे गोविंद सिंह राजपूत से नाराज़ हैं.| इस सप्ताह के आरम्भ में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया  उज्जैन आए तो उन्होंने  राजपूत से बात करना तो दूर उन्हें देखा तक नहीं |  जबकि उनके दूसरे समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट पूरे दौरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहे |  सिंधिया समर्थक परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  ऐसा होने से इंकार कर रहे हैं लेकिन तस्वीरों को देखें तो पता चलता है अब सिंधिया और राजपूत के रिश्तों में पहले जैसी बात नहीं है  |  इस दौर में सिंधिया ने न सिर्फ गोविन्द राजपूत से दूरी बनाई  | बल्कि एक तर से उनको इग्नोर भी किया  | जबकि उनके दूसरे समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट पूरी यात्रा के दौरान सिंधिया के साथ रहे | सिंधिया जब कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर की गैलरी में पहुंचे तो गेट लगा दिया गया |  गोविंद सिंह राजपूत 10 मिनट तक बाहर इंतजार करते रहे,लेकिन गेट नहीं खोला गया |   इस दौरान गोविंद सिंह राजपूत अलग-थलग दिखाई दिए |  इस घटना के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जब लौटे तो गोविंद राजपूत उन्हें छोड़ने एयरपोर्ट नहीं गए |   यहां भी तुलसी सिलावट ही उनके साथ थे |  इससे ज़ाहिर हो गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और गोविंद राजपूत के बीच सब कुछ ठीक नहीं है |   सिंधिया की नाराज़गी जैसे ही सुर्खियां बनीं तो गोविंद सिंह राजपूत  सफाई देते नजर आये   | उन्होंने कहा सिंधिया हमारे नेता हैं |   मीडिया के पास नाराजगी नापने का कौन सा यंत्र है वो यंत्र हमें जरूर दिखाएं |  कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि मंत्री गोविन्द राजपूत की कार्यप्रणाली पर इस समय कांग्रेस के आला नेता नजर बनाये हुए हैं और गोविन्द राजपूत के कुछ बायान और कार्यप्रणाली से कांग्रेस नेता खुश नहीं हैं  |  इस मामले में आला नेताओं ने सिंधिया तक से बात की  | इसके बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया गोविन्द राजपूत से नाखुश बताए जा रहे हैं |