रक्षामंत्री राजनाथ ने दिया पाकिस्तान को कड़ा जवाब
 RAJNATH SINGH

कश्मीर कब पाक का था कि उसे लेकर रोते रहते हो

गिलगित-बालतिस्तान पर भी पाक का  अवैध कब्जा 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पकिस्तान को करारा जवाब दिया है  |  राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर कब पकिस्तान का था जो उसे लेकर रोते रहते हो   ... उन्होंने कहा पीओके और गिलगित-बालतिस्तान पर पकिस्तान ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है  | 

आतंकवाद का मददगार पाकिस्तान भारत को लेकर आये दिन विवादित बयान दे रहा है  | पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमला करने तक की धमकी दी है |   ऐसे में  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को  कहा कि PoK भी भारत का ही है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया हुआ है  |  राजनाथ सिंह ने कहा \'मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं, कश्मीर कब पाकिस्तान का था कि उसको लेकर रोते रहते हो? पाकिस्तान बन गया तो हम आपके वजूद का सम्मान करते हैं  | पाकिस्तान हेज नो लोकस स्टडी ऑन दिस मैटर\' |  इतना ही नहीं राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि POK और गिलगित-बालतिस्तान पर भी पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया हुआ है  | 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के लेह में आयोजित 26वें किसान-जवान विज्ञान मेले में शामिल होने पहुंचे थे  |  इसके पूर्व पाकिस्तान के रेलवे मंत्री ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच निर्णायक युद्ध होने की चेतावनी दी थी  |  वहीं पाकिस्तान ने शनिवार तक के लिए कराची एयरपोर्ट को बंद कर  गजनबी मिसाइल का परीक्षण  किया गया  | इसे पाकिस्तान द्वारा भारत पर दबाव बनाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है |