रोजगार सहायक ने किया रेप
एकंर -रोजगार सहायक के पद पर काम कर रहे व्यक्ति ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया | बाद में शादी की बात करने के बहाने बुला कर उसने फिर लड़की के साथ रेप किया और उसके दोस्तों ने छेड़छाड़ की | पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
छतरपुर जिले के नौगांव थाने मे एक युवती ने शिकायत की है कि उसे शादी का झांसा देते हुये नौगांव जनपद मे पदस्थ रोजगार सहायक रविन्द्र गुप्ता ने उसका शारीरिक शोषण किया फिर शादी करने के लिये टाल मटौल करता रहा | पीडिता का आरोप है कि आरोपी युवक ने दो दिन पहले शादी तय करने के लिये नौगांव जनपद मे पदस्थ बाबू हरि वर्मा और उसके साथ रोजगार सहायक रविन्द्र गुप्ता और राघवेन्द्र सिंह उसके घर आये | इसके बाद उन्होने जनपद के बाबू के सरकारी आवास पर पीड़ित युवती को बुलाया | पीडिता का आरोप है ,कि जब वह हरि वर्मा के घर गई ,तो उसके साथ पहले रविन्द्र गुप्ता ने रेप किया और फिर अन्य दोनो लोगो ने उसके साथ छेडछाड की | बाद मे इन तीनो ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो जान से मार दिया जायेगा | पीडिता ने अपने साथ हुई घटना कि शिकायत थाने मे दर्ज करवाई | जिस पर नौगांव थाना पुलिस ने रविन्द्र गुप्ता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया | नौगांव जनपद के बाबू हरि वर्मा और रोजगार सहायक राघवेंद्र सिंह के खिलाफ छेडछाड का मामला दर्ज किया गया है |