मोतीझील के टैंक में डूबने से युवक की मौत
 ACCIDENT

बस की टक्कर से मारा गया सफाई कर्मचारी

 

ग्वालियर के मोतीझील टैंक में नहाने उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई  | वहीँ  स्कूल बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी  |   जिस वजह से स्कूटी सवार सफाई कर्मचारी मारा गया और दो अन्य लोग जख्मी हो गए  |  पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश कर रही है | 

 नगर निगम दफ्तर में हाजिरी लगाकर ड्यूटी जा रहे एक्टिवा सवार सफाईकर्मी को स्कूल बस ने जनकगंज डिस्पेंसरी के पास टक्कर मार दी  |  इस एक्टिवा पर तीन लोग सवार थे  |  जिनमें शिवम राना नामक सफाईकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक्टिवा सवार दो युवक  गंभीर रूप से घायल हो गए  |  घायल  रंजीत और सुनील को गंभीर अवस्था में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है  |  जहां उनका इलाज किया जा रहा है  |  हादसे के बाद स्कूल बस चालक बस लेकर मौके से भाग निकला  |  वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौप दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है  | 

दूसरी ओर ग्वालियर मोतीझील के एक टैंक में नहाने उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई  |   मोनू उर्फ अमित अपने छोटे भाई अभिषेक और एक अन्य साथी के साथ मोती झील प्लांट के एक टैंक में    नहाने उतरा था  |  वह खुद को सम्हाल नहीं पाया  और पानी में डूब गया  |