बदलाव के एजेंट मोदी
मोदी की वेबसाइड पर सदस्यता भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है, जिसमें विशेषकर युवाओं से फेसबुक व गूगल प्लस के जरिए उनसे जुड़ने की अपील की गई है। मजबूत, गौरवशाली और विस्तृत भारत के निर्माण के लक्ष्य को लेकर शुरू किए गए अभियान के मुताबिक, "देश की जनता देश को नई ऊंचाई तक ले जा सकती है और इसे विश्व का अग्रणी देश बना सकती है, लोगों विशेषकर युवाओं को अपना समय, कौशल और ऊर्जा देश के लिए देना चाहिए।" जो व्यक्ति इससे जुड़ने की कोशिश कर रहा है उससे उसकी रुचि और योग्यता पूछी जा रही है। मोदी की वेबसाइट http://www.narendramodi.in इन पर संदेश है, "मैं श्रेष्ठ भारत के बदलाव का एक एजेंट बनना चाहता हूं।"