देश फाइनेंशियल इमरजेंसी की ओर
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा गवर्नमेंट ने देश को \'फाइनेंशियल इमरजेंसी\' की ओर धकेल दिया है | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए दिए थे |
देश में मंदी जैसे हालातों के बीच कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर होने लगी है | केंद्र सरकार द्वारा RBI से 1.76 लाख करोड़ लेने पर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है | काग्रेंस ने इसे आर्थिक मंदी को छुपाने के लिए सरकार की कोशिश बताने के साथ ही इस पूरी कवायद को \'फाइनेंशियल इमरजेंसी\' करार दिया है | कांग्रेस से मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि \'RBI का इमरजेंसी फंड 6 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है क्योंकि भाजपा सरकार ने खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को छुपाने के लिए जबरन 1.76 लाख करोड़ की राशि ली है | ट्वीट के जरिये सुरजेवाला ने पिछले कुछ वक्त में बढ़े बैंकिंग फ्रॉड की ओर भी इशारा किया | उन्होंने लिखा \' न्यू इंडिया में लूटो और भागो चल रहा है | RBI की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018-19 में बैंक फ्रॉड के मामलों में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है |