बस पहाड़ी से टकराई, 12 यात्री हुए घायल
 ACCIDENT

नागपुर से सागर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त 

 

ड्राइवर की लापरवाही के कारण सागर से नागपुर जा रही बस अनियंत्रित हो कर पहाड़ से टकरा गई  |  ये हादसा परतापुर-कुंडाली मार्ग के  पास रात करीब 3 बजे हुआ  |  इसमें 12 यात्री घायल हो गए  | 

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के  परतापुर-कुंडाली मार्ग के बीच एक बस देर रात अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई |  हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए  | बस नागपुर से सागर जा रही थी  |  हादसे में गंभीर रूप से घायल कंडक्टर अनिल अवस्थी को जबलपुर रेफर किया गया है  |  बाकी 11 घायलों को एंबुलेंस के जरिए  नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है |  इसमें 9 यात्री सागर जिले के बताए जा रहे हैं  |  हादसे की वजह रास्ते से गुजर रहे एक डंपर द्वारा बस को क्रासिंग के दौरान कट मारना बताया  जा रहा  है |  जबकि यात्रियों का कहना है बस ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था और अचानक उसे झपकी लग जाने के कारण यह हादसा हुआ  |