सोन हुएंग-मिन सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी
भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया | दक्षिण कोरिया के फुटबॉल स्टार सोन हुएंग-मिन को सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया | एशियन स्पोर्ट्सराइटर्स यूनियन द्वारा आयोजित पहले \'अवार्ड्स फॉर एशिया\' में इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | सेलेंगोर के मुख्यमंत्री वायएबी तुआन हाजी अमीरुद्दीन शारी ने पुरस्कार वितरित किए |
छह बार की वर्ल्ड मुक्केबाजी चैंपियन मैरीकॉम को एशियाई मुक्केबाजी के क्षेत्र में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया | वे सात वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं | मैरीकॉम की निगाहें 7 सितंबर से होने वाली वर्ल्ड मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने सातवें स्वर्ण पदक पर टिकी रहेंगी | वे यदि इसमें सफल हुई तो क्यूबा के महान मुक्केबाज फेलिक्स सेवोन को पीछे छोड़ देंगी | 26 वर्षीया सोन ह्युगं-मीन वर्तमान में टॉटनहैम हॉटस्पर का प्रतिनिधित्व करते हैं | इस खिलाड़ी ने पिछले साल दक्षिण कोरिया को एशियन गेम्स गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी | कतर पुरुष फुटबॉल टीम और जापान महिला फुटबॉल टीम को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का पुरस्कार प्रदान किया गया | कतर की टीम ने 10 बार एशियन कप में हिस्सा लिया और पिछले सत्र में खिताब जीतने में सफल रही थी। मैरीकॉम को पद्म भूषण, अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। जापान की टीम ने 2011 में महिला वर्ल्ड कप जीता था जबकि 2015 में उपविजेता बनी थी।