सिविल लाइन प्रभारी के तबादले पर विदाई समारोह
थाना प्रभारी का तबादला होने से एक तरफ जहाँ आम जनता में खुशी की लहर है | और लोग तबादले के बाद मिठाइयां बाँट रहे | वही एक थाना ऐसा भी है जहाँ थाना प्रभारी के तबादले से लोग काफी दुखी हैं | तबादले के बाद लोगों ने थाना प्रभारी को शाल और श्रीफल से सम्मानित कर विदाई दी | और उनके कार्यकाल की सराहना की | ये दोनों ही मामले रीवा के हैं |
पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी रहती है | लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे भी होते हैं | जो अपने काम की वजह से लोगों के दिल में जगह बना लेते है | ऐसा ही एक मामला रीवा सिविल लाइन थाना का है जहाँ प्रभारी शशिकांत चौरसिया का तबादला इंदौर के लिए हुआ तो | लोगों ने उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान के साथ विदाई दी | तबादले की खबर सुनते ही मिलने वालों का ताँता लगा रहा | और जनता ने उनके कार्यकाल की सराहना की | वहीं दूसरी तरफ विवादों से चर्चा में बने रहे गोविंदगढ़ टीआई सुनील गुप्ता का तबादला जिला सतना में किये जाने से | स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई | युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया |
स्थानीय लोगों ने ऐसे ऑफिसर को रीवा जिले में दोबारा ना आने देने की प्रशासन से माँग की | युवा एकता परिषद के जिलाध्यक्ष आशू द्विवेदी ने बताया की गोविंदगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर युवा एकता परिषद ने गोविंदगढ़ थाना प्रभारी को हटाए जाने को लेकर सड़कों पर आंदोलन किया था | गृहमंत्री बाला बच्चन से मुलाकात कर थाना प्रभारी की शिकायत की गई थी | जिसके चलते टीआई सुनील गुप्ता का तबादला तत्काल यहाँ से किया गया |