अमित जोगी खुद की FIR कराने पहुंचे थाने
 FIR AMIT JOGI

पिता पुत्र की  जाति भूपेश राज में है अलग 

 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री  अजीत जोगी की जाती प्रमाण पत्र को लेकर हुई FIR के बाद सियासत गरमा गई है |  अजीत जोगी के बेटे ने अपने  जाती प्रमाण पत्र के साथ थाने पहुंचकर खुद पर FIR दर्ज करने और जाती प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग की  | 

छत्तीसगढ़ के  पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाती प्रमाण पत्र को लेकर सियासत गरमा गई है  | अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी  बिलासपुर के सिवल लाइन  थाने में  अपने जाति प्रमाण पत्र के साथ  पहुंचे   और थानेदार से अपना जाती प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग की  | और कहा कि जब रात के अंधेरे में मेरे पिता अजीत जोगी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर चुके हैं  |  तो दिन के उजाले में मेरे ख़िलाफ़ भी वैसी ही FIR दर्ज करिए  |  मेरा जाति प्रमाण निरस्त कीजिए   | और मुझे लॉकअप में डाल दीजिए   | अमित ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल पर तंज कस्ते हुए कहा की  |  पूरे विश्व में केवल भूपेश राज में ही बेटे की जाति बाप से अलग हो सकती है  | मरवाही विधायक अमित जोगी अपने ही खिलाफ एफ.आई.आर. कराने थाने पहुंचे |