शिवराज ने कहा विकास का सूर्य अस्त हुआ
शिवराज ने कहा विकास का सूर्य अस्त हुआ
सड़क दुर्घटना में गोपीनाथ मुंडे का निधन केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का दिल्ली में एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया । मुंडे आज सुबह अपने निवास से एयरपोर्ट जा रहे थे तभी उनकी कार से एक कार टकरा गई ,जिसके मुंडे को चोट लगी । घायल मुंडे को एम्स ले जाया जहाँ कड़ी मशक्कत के बाद भो डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके । बीजेपी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वे 64 वर्ष के थे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मुंडे का असमय निधन देश और पार्टी के लिये गहरा आघात है। देश ने विकास के लिये समर्पित एक प्रतिभा संपन्न, कर्मठ, जुझारू और लोक हित के मुद्दों के प्रति संवेदनशील नेता खो दिया है।श्री चौहान ने कहा कि श्री मुंडे महाराष्ट्र की राजनीति के शीर्ष पुरुष थे। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मध्यप्रदेश राज्य मंत्री-परिषद ने आज केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपीनाथ मुंडे के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया। मंत्री-परिषद ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मुंडे के निधन से विकास का सूरज अस्त हो गया। उनका निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है।श्री चौहान ने कहा कि मानवीय गुणों से परिपूर्ण श्री मुंडे जमीन से जुड़े नेता थे। वे असमय हमें छोड़कर चले गये। मन पीड़ा से भरा है। पता नहीं विधि ने ऐसा क्या विधान रचा कि ऐसी अनहोनी हो गयी। उन्होंने कहा कि श्री मुंडे की कमी पूरी नहीं हो सकती। ऐसा वज्रपात किसी पर नहीं हो। उन्होंने श्री मुंडे से अपनी मित्रता का स्मरण करते हुए कहा कि उन्हें सबकी चिंता रहती थी। महाराष्ट्र की जनता उन्हें दिलोजान से चाहती थी।मंत्रि-परिषद ने दिवंगत श्री मुंडे के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों, मित्रों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।