वार्डन की बेटी ने की बच्ची के साथ मारपीट
भोपाल के इन्द्रविहार छात्रावास में बच्ची के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है | बच्चों का आरोप है कि छात्रावास में वार्डन की बेटी बच्चियों के साथ मारपीट करती है |
भोपाल के इन्द्रविहार कॉलोनी में संचालित होने वाले विमुक्त जनजाति कल्याण छात्रावास की एक छात्रा से मारपीट का मामला सामने आया है | छात्रावास में रहने वाली एक 12 वर्षीय छात्रा ने छात्रावास की वार्डन की बेटी पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं | छात्रा के साथ मारपीट का खुलासा उस समय हुआ जब छात्रा स्कूल जाने में लेट हो गयी और बाहर स्कूल का गेट बंद होने पर स्कूल न जाकर एक पान की दुकान पर बैठ गयी और रोने लगी | छात्रा को लेट होने पर स्कूल में न बैठने देने की जानकारी मिलने पर जब कुछ पत्रकार वहां पहुंचे तो छात्रा ने यहां मीडिया को आपबीती सुनाई |
छात्रा ने बताया कि स्कूल जाने में लेट होने पर स्कूल में बैठने नहीं दिया जाता है और गेट पर मौजूद महिला द्वारा भगा दिया जाता है | जिसके बाद छात्रा से पूछा गया कि वो वापस छात्रावास क्यों नहीं गयी तो छात्रा ने कहा कि छात्रावास वापस जाने पर वार्डन की बेटी मारपीट करती है | छात्रा बहुत ही डरी हुई थी जब बच्ची से वापस छात्रवास जाने का कहा गया तो वह रोने लगी और जाने से मना कर दिया जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने छात्रा के परिजनों से छात्रा की बात कराई और वह छात्रावास जाने को राजी हो गयी | छात्रा जब छात्रावास पहुंची तो वार्डन की बेटी उसको डांटने लगी मीडिया कर्मियों के द्वारा रोकने पर वार्डन और उनकी बेटी द्वारा भी मीडिया कर्मियों से बदतमीजी की गई |