ससुराल पक्ष से परेशान था सेना का जवान
ग्वालियर में छुट्टी पर आए सेना के जवान ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया | इलाज के दौरान निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई | मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है |
सेना के जवान सूरज शर्मा ने मुरार में अपने घर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया | गंभीर अवस्था में सूरज को उसके परिजन ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया | जहाँ सूरज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | सूरज के छोटे भाई आकाश ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है | आकाश का कहना है कि किसी लेन देन को लेकर सूरज पर उसके ससुर दबाव बना रहे थे | बताया जा रहा है कि सूरज 16 अगस्त को छुट्टी पर ग्वालियर आया था | वर्तमान में उसकी तैनाती पंजाब के फिरोजपुर में है और 15 अगस्त को सूरज एक बेटे का पिता बना था | वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर सूरज के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है |