पुलिस के पहरे में की खुदकशी
बलात्कार के आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | पुलिस रेप के आरोपी को पकड़कर मेडिकल के लिए अस्पताल ले कर गई थी .| वहीँ उसने
फांसी लगा ली | यह मामला छतरपुर के बड़ामलेहरा का है |
छतरपुर के बडामलेहरा स्वास्थ केन्द्र मे रेप के आरोपी ने खुदकुशी कर ली | आरोपी की खुदकुशी की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई भगंवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को टीकमगढ़ का वीरेंद्र लोधी बहला फुसलाकर भगा ले गया था | बाद में नाबालिग लड़की घर लौट आई |
और उसने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया | जिस पर आरोपी को पुलिस पखड़कर लाई थी ,जिसका मेडिकल बडामलेहरा स्वास्थ केन्द्र मे होना था ,आरोपी स्वास्थ केन्द्र के बाथरूम में गया और तौलिया से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | जब आरोपी काफी देर तक बाहर नही आया तो अस्पताल के कम्पाउंड ने बाथरुम मे देखा तो आरोपी फांसी पर लटका था | पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है |