बिजली अघोषित कटौती के विरोध में प्रदर्शन
 LIGHT KATOTHI

परेशान हो रहे रहवासी,विभाग को सौंपा ज्ञापन

 

 अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने  ने विरोध प्रदर्शन किया   | भाजपा युवा मोर्चा ने  भोपाल के बैरागढ़ में  विरोध रैली निकाल कर विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा  | प्रदर्शनकारियों का कहना है की सम्बल योजना में होने के बाद भी हजार तक बिजली के बिल दिए जा रहे | 

भोपाल के  संत हिरदाराम नगर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर  भाजपा युवा मोर्चा ने  रैली निकली  | और   विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा   |  लोगों  का कहना है की बिजली विभाग मनमाना बिजली कटौती कर रहा है | बार बार हो रहीं अघोषित कटौती  से आम जन परेशान   है  |  प्रदर्शनकारियों का कहना है की जब से कांग्रेस सरकार आई है  बिजली जाने का सिलसिला शुरू हो गया है |  दिन में 4 से 5 बार बिजली जा रही है |  

रहवासियों का कहना है  की  संबल योजना में शामिल लोगों को भी हजारों रुपये का बिल भेजा जा रहा है  |  विभाग को चाहिए कि वह इसकी जांच करवाए ताकि जनता को परेशान न होना पड़े  | उधर बिजली विभाग का कहना  है की बारिश होने की वजह से बिजली  जा रही है  |  सुधारने का कार्य किया जा रहा है  |