पचास फीसदी भोपालियों में कैल्शियम की कमी
पचास फीसदी भोपालियों में कैल्शियम की कमी
भोपाल के लगभग 50 फीसदी लोग कैल्शियम की कमी से पीड़ित हैं। इसके चलते आगे जाकर इन्हें दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं। हमीदिया अस्पताल के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गोहिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने गुरुवार को हमीदिया में आयोजित बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) जांच शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच के बाद यह बात कही। शिविर में लगभग 300 मरीजों का बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट किया गया जिसमें से साठ फीसदी लोग ओस्टियोपेनिक तथा तीस फीसदी ओस्टियोपोरोटिक निकले। भोपाल में मात्र दस फीसदी लोग ही सही पाए गए। डॉ. गोहिया ने बताया कि अनियमित जीवनशैली एवं खान-पान की वजह से शरीर से मिनरल खत्म होने लगते हैं, जिससे हड्डियों का घनत्व (बोन डेंसिटी) कम होने लगता है और धीरे- धीरे वो घिसने और कमजोर होने लगती हैं। कई बार हड्डियों में यह कमजोरी इतनी हो जाती है कि मामूली सी चोट लगने पर भी फ्रैक्चर हो जाता है। हमीदिया में मरीजों की जांच नि:शुल्क की गई। निजी अस्पतालों में इस जांच की कीमत करीब एक हजार रुपए है।