600 बोरी PDS चावल जब्त बाहर भेजने की थी तैयारी
गोदाम संचालक के पास नहीं है दस्तावेज
खाद्य विभाग ने बड़ी छापामार कार्यवाई करते हुए | एक गोदाम से बड़ी मात्रा में पीडीएस चावल की पैकिंग होते पकड़ा | छापामार दल को गोदाम से करीबन साढ़े छह सौ बोरी चावल और सील लगे प्लास्टिक बैग मिले है | आशंका जताई जा रही है कि | इस गोदाम में सरकारी चावल की कालाबाजारी की जा रही थी | यह चावल मध्यान भोजन में इस्तेमाल किया जाता है |
ग्वालियर में यादव धर्म कांटा के पास एक गोदाम से | गोदाम में सरकारी चावल के कालाबाजारी की आशंका जताई जा रही थी | कलेक्टर अनुराग चौधरी को सूचना मिली कि | हजीरा क्षेत्र में यादव धर्मकांटे के पास एक गोदाम बड़ी मात्रा में सरकारी चावल की गुपचुप तरीके से पैकिंग की जा रही है | इसी सूचना पर एसडीएम अनिल बनवारिया की अगुवाई में खाद्य विभाग ने छापामार कार्यवाही की तो | गोदाम पर ताला डला मिला | अमले ने गोदाम मालिक टिक्कू को बुलाकर ताला खुलवाया | छापामार दल को गोदाम में करीबन साढ़े छह सौ बोरी चावल और सील लगे प्लास्टिक बैग मिले हैं |
गोदाम मालिक ने एसडीएम को बताया है ये गोदाम एम एस फ़ूड नामक संस्था का है | ये चावल मध्यान्ह भोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है | गोदाम मालिक ने जो दस्तावेज अमले को उपलब्ध कराए हैं | उसमें एक एग्रीमेंट है , जो शरद जोशी के साथ किया गया बताया गया है | लेकिन किरायानामा नहीं होने से गोदाम में हो रहा कामकाज सवालों के घेरे में है | बहरहाल छापामार दल ने पंचनामा बनाकर विभन्न बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है | एसडीएम अनिल बनवारिया ने प्रारम्भिक पड़ताल के बाद माना है कि | गोदाम में हो रही चावल की पैकिंग सन्देहास्पद है | और जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा |