दुकानदारों ने जताया विरोध बिना नोटिस तोड़ी दुकाने
विश्व पयर्टन स्थल खजुराहों मे अतिक्रमण अमले ने दुकानदारों की दुकान तोड़कर सामान जब्त कर लिया | जिसके बाद विवाद पैदा हो गया | फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा की | प्रशासन ने पूर्व में बिना कोई नोटिस दिए हमारी दुकाने तोड़ी और सामान उठा ले गए |
विश्व पयर्टन स्थल खजुराहों मे उस समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई | जब अचानक पहुंचे अतिक्रमण अमले ने दुकानदारों की दुकाने तोडना शुरू कर दी | और अतिक्रमण मे तोड़ी दुकानो का सामान जप्त कर ट्रैक्टरों मे रखना शुरू कर दिया | फुटपाथ पर बैठे दुकानदारो ने अमले की कार्यवाई का विरोध किया | जिससे विवाद की स्थिति बन गई | विवाद बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुँच गई | लेकिन विवाद फिर भी शांत नही हुआ | तब राजनगर एस डी एम मौके पर पहुंचे | और मामले को देखते हुये अतिक्रमण करने वालो को हिदायत दी | एस डी एम ने कहा की दुकानदार अतिक्रमण यहां से स्वंय हटा ले , नही तो प्रशासन कार्यवाई करेगा |
वहीं दूसरी ओर दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उन्हे अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते ने पूर्व मे कोई नोटिस नही दिया | और आज अचानक अतिक्रमण हटाने लगे | उनकी दुकाने तोड़ दी गई और सामान उठाकर ले गए |