चीलर नदी में हुए एक के बाद एक 10 विस्फोट
 CHILLAR NADI

150 मीटर तक सुनाई दी नदी में धमाकों की आवाज

सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुए चीलर के  विस्फोट 

 

शाजापुर शहर के बीच से निकली चीलर नदी में  बहते पानी के बीच अचानक विस्फोट होने लगे  |  करीब 40 सेकंड में 10 से ज्यादा विस्फोट में पानी के साथ ही धुआं भी उठा  | धमाकों की आवाज 150 मीटर तक सुनाई दी |   अचानक हुए इस घटनाक्रम के चलते लोग असमंजस में पड़ गए  |  लोगों का जमावड़ा लग गया  | यह पूरा घटनाक्रम पास ही स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया | 

इस समय चीलर नदी से बारिश का पानी बह रहा है |  इसी दौरान शहर के मध्य में स्थित महूपुरा रपट पर बीती शाम विस्फोट होना शुरू हो गए  | इस दौरान ब्रिज से गुजर रहे लोग अचानक हुई इस घटना से अचंभित हो गए  |  लोग इसे भूकंप सहित अन्य भूगर्भीय घटना से जोड़कर देखने लगे  \"|  सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची  |  हालांकि जब तक विस्फोट होना बंद हो गए थे  | पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल को देखा तथा समीप ही स्थित समाजसेवी  कैलाश सेन के प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे   | जिसमे विस्फोट साफ़ नजर आ रहे हैं  | वहीं एक विस्फोट के जमीन के समीप होने की आशंका पर वहां की मिट्टी भी जांच के लिए प्रशासन के लोग लेकर गए  | अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और वैज्ञानिकों से भी इस मामले को समझने की कोशिश कर रही है |