अभिनंदन नजर आये नए लुक में
 ABHINANDAN DHANOA

एयरफोर्स चीफ के साथ उड़ाया मिग-21

 

एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने आज पठानकोट एयरबेस से मिग -21 लड़ाकू विमान उड़ाया |  इस दौरान अभिनंदन नए लुक और नए जोश में दिखाई दिए |  खबर है कि जल्द बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अभिनंदन पर फिल्म बनाएंगे  | 

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ आज मिग-21 में उड़ान भरी  |   बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान फाइटर जेट्स द्वारा भारत की सीमा में घुसने की कोशिश के बाद   मिग-21 की मदद से अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था  |  हालांकि, इस दौरान उनका विमान भी दुर्घटना का शिकार हो गया था और वह इजेक्ट करने के बाद पीओके में लैंड हुए थे |  पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था |  अभिनंदन की रिहाई के बाद कई मेडिकल टेस्ट हुए. हाल में ही उन्हें फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की परमिशन मिली | पाकिस्तान की चंगुल से निकलने और बहादुरी की मिशाल पेश करने वाले अभिनंदन को सरकार से वीर चक्र मिला है |  अब बॉलीवुड ने भारतीय जवानों को ट्रिब्यूट देने के लिए एक फिल्म बनाने का फैसला किया है |  बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को फिल्म बनाने की अनुमति मिली है |