ड्राइवर और क्लीनर को पिटवाने का वीडियो वायरल
 TRANSPORT

ट्रक मालिक का  लेनदेन को लेकर था विवाद 

 

 ट्रक मालिक ने अपने ही ड्राईवर और क्लीनर को सड़कों पर दौड़ा का पीटा  |  इनके बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था |  पूरी घटना का विडिओ एक कैमरे में कैद हो गया  |  और अब यह विडिओ जमकर कर वाइरल हो रहा हैं  |  

 ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र  स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में   | पैसे के  लेनदेन को लेकर ट्रक मालिक ने ड्राइवर-क्लीनर को दौड़ा दौड़कर मारा |  बताया जा रहा है की ट्रक मालिक का नाम हेमू सिकरवार है |  हेमू ने अपने ड्राइवर सूरज और क्लीनर को सड़कों पर दौड़कर पीटा |  जिसका किसी ने  वीडियो वायरल कर दिया   वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की  | दर्जन भर से ज्यादा लोग दो व्यक्तियों को जूते ,लात, घूंसों से बेरहमी से पीट रहे है | जब दोनों जान बचाकर भागते है |  तो उन्हें वापस पकड़कर फिर से पिटा जाता हैं |   वीडियो में   ट्रक मालिक  दोनों व्यक्ति को पिटवा रहा है   | और भद्दी गालियां  दे रहा