पुलिस हिरासत में युवक की मौत,परिजनों ने किया हंगामा
 HUNGAMA

आरक्षक सहित तीन पुलिस वाले लाइन अटैच 

 

जुआं खेलते पकड़े गए एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई  |  जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया   | मामला तूल पकड़ता देख आनन फानन में प्रशासन ने चौकी के प्रधान आरक्षक  सहित तीन अन्य पुलिस कर्मियों पर   | कार्यवाही करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया   | और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए | 

गाडरवाड़ा में जुआ खेलते पकड़ाए  गए खापा गांव के वीरेंद्र पटेल की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला गरमाने लगा है  |  पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है  |  जिसे लेकर परिजनों के समर्थन में बीजेपी से  राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और विधायक जालम सिंह अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे  |  परिजनों ने  पुलिस पर प्रताड़ना के चलते वीरेंद्र की मौत पर मजिस्ट्रेट जांच   | और दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर 302 का मामला दर्ज करने की मांग की  | 

हालातों को बिगड़ता देख जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई   |  कलेक्टर, एसपी सहित मजिस्ट्रेट एवं अन्य आला अधिकारी मौके पर  पहुंचे  | और परिजनों को समझाईश देकर मांग पूरी  करने का आश्वासन दिया   |  पूरे घटनाक्रम की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए  |  साथ ही नया गांव पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक राजा राम सहित तीन अन्य पुलिस कर्मियों पर  |  कार्यवाही करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया  गया   | इसके बाद परिजन शव लेने को राजी हुए  | 

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और विधायक ने इस मामले की आड़ में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा  | और प्रदेश सरकार को पुलिस रूपी गुंडा तंत्र और लूट खसोट वाली सरकार बताया  |  विधायक ने कहा प्रदेश सरकार में लूट खसूट मची हुयी है  | पुलिस जनता को परेशान कर रही |