बिना नोटिस दुकान पर कार्यवाई से है नाराज
नगर निगम की मनमानी के विरोध में दुकानदारों ने दुकाने बंद कर अनिश्चितकालींन धरना शुरु कर दिया | दुकानदारों ने आरोप लगाया की निगम मनमानी वसूली कर रहा है | बिना नोटिस दिए दुकानों के होल्डिंग और बैनर अचानक से हटाने शुरू कर दिए | पुलिस ने दुकानदारों के इस धरना प्रदर्शन को अवैध बताया हैं |
ग्वालियर नगर निगम की मनमानी के चलते स्टेशन बजरिया के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा | दुकानदारों ने निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं | बताया जा रहा है की नगर निगम का अमला स्टेशन बजरिया में दुकानों के होर्डिंग और बैनर हटाने पहुचा था | लेकिन दुकानदारों ने जैसे ही अपनी दुकान के शटर गिराए | नगर निगम अमला बैक फुट पर आ गया | निगम कार्यवाही के विरोध में बजरिया के दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए | और शासन विरोधी नारे लगते हुए धरने पर बैठ गए | दुकानदारों की अगुवाई कर रहे सुनील कुमार का कहना है की वे पिछले एक माह से परेशान हैं निगम अधिकारी द्वारा धडल्ले से उगाही की जा रही है | उन्होंने आरोप लगाया की निगम अमला बिना किसी नोटिस या सूचना के स्टेशन बजरिया पर आ धमका | और दुकानों पर लगे होल्डिंग और बैनर अचानक से हटाने शुरू कर दिए | इसी से नाराज होकर दुकानदारों ने सड़क पर धरना दिया है |
पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव का कहना है कि | दुकानदार बिना किसी सूचना के धरने पर बैठे हैं जो नियम विरुद्ध है | उनकी मांगों को वरिष्ठ अधिकारीयों तक पंहुचा दिया गया है | जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जायेगा |