ऑपरेशन थंडर अभियान में पकडे गए गुंडे
रायपुर में पुलिस ने ऑपरेशन थंडर शुरू किया और कुछ ही घंटों में 220 अपराधियों को सीखचों के पीछे पहुँचाया | पुलिस ने इन अपराधियों का जुलूस निकला और अदालत पहुँचाया |
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने 220 पंजीबद्ध अपराधियों की बड़ा अभियान चलाकर गिरफ्तारी की और कोर्ट में पेश करने ले जाते समय उन्हें जुलूस की शक्ल में लेकर गए | इसकी दिन भर चर्चा होती रही ... पुलिस अधिकारियों के अनुसार गणेशोत्सव और आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत हिस्ट्रीशीटरों, अपराधों में संलिप्त रहे लोगों की गिरफ्तारी की गई है | एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन थंडर अभियान चलाया था | जिसमें 20 थाना क्षेत्रों से 220 से ज्यादा निगरानी बदमाश और गुंडों को सोते समय घर से उठाया गया | रविवार की दोपहर 1.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से पकड़े गए सभी बदमाशों का जुलूस निकालकर कोर्ट ले जाया गया | अभियान में कुछ ऐसे भी बदमाश मिले जिन पर एक दो नहीं, बल्कि कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं | गणेशोत्सव के दौरान पिछले दस सालों से मारपीट करने वालों की भी पहचान कर उनकी भी गिरफ्तारी की गई है |