नहीं की जा रही कोई कार्यवाई, जांच टीम वापस लौटी
सरपंच के परिजनों ने सहायक सचिव के साथ मारपीट दी | इस मामले में बीच बचाव करने आये लोगों को भी चोटें आयी हैं | जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई | लेकिन सरपंच पति की गुंडई के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की | सरपंच पति पर भ्रष्टाचार करने की भी जांच शुरू की गई | लेकिन जांच करने गई टीम को भी पंचायत भवन से भागना पड़ा |
रीवा के मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा में सरपंच के परिजनों ने रोजगार सहायक पुष्पेंद्र पटेल के साथ मारपीट कर दी | रोजगार सहायक पटेल ने बताया की इंजीनियर के बुलाने पर वो पंचायत गए थे | जहाँ काम के दौरान सरपंच पति शीतला प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ मार पीट की | इसकी शिकायत जिला पंचायत के सीईओ और पुलिस अधीक्षक से की गई | लेकिन सरपंच पति की दबंगई देखिये की | पुलिस ने अब तक ना कोई जांच की है ना ही कोई कार्यवाई |
बताया जा रहा है की ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किया जा रहा है | और रोजगार सहायक ने जब इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की | तो उन्होने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई | 17 बिंदुओं पर जांच करने पहुँची टीम ने अँधेरा होने की वजह से गाँव जाना मुनासिब नहीं समझा और | वहीं पंचायत भवन के कमरे में ही पूरी जांच कर ली | जांच टीम द्वारा पंचायत भवन में नाश्ता कर मौखिक जांच की गई | जानकारी के अनुसार जब जांच टीम भवन के अंदर पूछताछ कर रही थी | तभी सरपंच के साथी गुटों ने ग्रामीणों से मारपीट की | जिसके बाद जांच टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा | और जांच बंद करनी पडी | जब मीडिया कर्मियों ने जांच के बारे में पूछना चाहा तो अधिकारी मुँह छुपाते अपनी जिम्मेदारियों से भी भागते नजर आये | ग्रामीणों का कहना है की सड़क बनाने में सही कार्य नहीं किया गया |
सरकार की जनता और ग्रामीणों के लिए बनाई गई अनगिनत योजनाए ये सरपंच यूं ही डकार जाते हैं | सरकार द्वारा गाँव के विकास में दी जाने वाली राशि कहाँ जा रही है यह जांच का विषय है |