कांग्रेस मंडल अध्यक्ष का छोटा भाई है आरोपी
पुलिस ने छापेमारी कर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष के छोटे भाई की कार से 65 हजार की अवैध शराब जप्त की | पुलिस को सूचना मिली थी कि कांग्रेस नेता का भाई शराब की तस्करी कर रहा है | पुलिस ने शाहगंज इलाके में उसकी गाडी को चेक कर शराब पकड़ी |
शाहगंज के कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रामकृष्ण शिवहरे के छोटे भाई सोनू शिवहरे को पुलिस ने अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया | शाहगंज भोपाल रोड पर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर भोपाल की तरफ से आ रही लाल रंग की पोलो कार को रोककर चेक किया तो कार की डिग्गी में रखी सात पेटी एवं ड्रायवर सीट के पीछे वाली सीट पर रखी तीन पेटी अवैध शराब जप्त की | जप्त शराब की कीमत 65 हजार रूपये हैं |