ज्योतिरादित्य का दिग्गी और नाथ पर निशाना
 JYOTIRAJ SINDIYA

कमलनाथ दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान निकालें 

 

 मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में मचे घमासान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का वन मंत्री उमंग सिंघार के प्रति नरम रुख सामने आया और उन्होंने  प्रदेश की कमलनाथ सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय पर निशाना साधा और कहा कि कमलनाथ दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान निकालें  | 

 कांग्रेस में मचे घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकार को स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए  | इसमें किसी का भी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए  मंत्री  उमंग सिंघार की दिग्विजय के बारे में कही गई बातों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कमलनाथजी को उमंग सिंघार की बात सुनना चाहिए  |  यदि आरोप गंभीर हैं तो इनकी जांच होना चाहिये  |  सिंधिया का कहना है कि उमंगजी ने जो मुद्दे उठाए हैं, उसको सुनना चाहिए |  

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मुख्यमंत्री को इस विषय पर दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान निकालना चाहिए  |  उन्होंने कहा कि 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद कांग्रेस का शासन आया है जबकि अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं  |  ऐसे में कांग्रेस के लोगों की विकास को लेकर कई अभिलाषाएं हैं  |  सिंधिया के अनुसार मतभेद हो रहे हैं तो मुख्यमंत्री का दायित्व है कि दोनों पक्षों को बैठा लें और उनमें सुलह कराएं |