नाबालिग बच्चे पर मोबाइल चोरी का जुआरियों को शक
 NABALIK BACHE

जुआरियों ने  अमानवीय यातनाएं दीं और अधमरी हालत में  छोड़ा 

 

एक नाबालिग बच्चे पर जुआरियों को मोबाईल चुराने का शक था |  जिसके चलते जुआरिओं ने नाबालिग 13 साल के बच्चे को  | बेहद अमानवीय यातनाएं दीं और अधमरी हालत में उसे छोड़कर भाग गए  | बच्चे को लगातार 5 घंटे तक करंट लगाया और पेचकस से पुरे शरीर में सैकड़ों घाव दिए   |  

बैतूल के बोरदेही थानाक्षेत्र के छिंदी माथनी गाँव मे एक 13 साल के नाबालिग बच्चे को मोबाइल चोरी के संदेह में जुआरियों ने  बेहद अमानवीय यातनाएं दीं और अधमरी हालत में उसे छोड़कर भाग गए  | जुआरियों ने पहले तो बच्चे को अगवा किया  और फिर उसे लगातार 5 घण्टे तक करंट लगाया और पेंचकस से उसके शरीर पर सैकड़ों घाव बना दिये  |  दरअसल गाँव में एक जगह कई जुआरी बैठकर जुआ खेल रहे थे  |  नज़दीक ही ये बच्चा भी खेल रहा था  |  अचानक किसी ने पुलिस के आने की सूचना दी तो सारे जुआरी उठकर भागे जिसमे कुछ के मोबाइल भी मौके पर छूट गए  |  कुछ देर बाद जब वो लौटे तो उन्हें अपने मोबाइल दिखाई नहीं दिए   | उन्होंने नज़दीक खेल रहे इस बच्चे को उठाया और एक सुनसान जगह ले जाकर बंधक बना लिया  |  सारे जुआरी बच्चे से लगातार मोबाइल के बारे में पूछते रहे और उसे यातनाए देते रहे | जब बच्चा बेसुध हो गया तो उसे वहीं छोड़कर आरोपी भाग गए | बच्चे के एक रिश्तेदार को वो बेहोशी की हालत में मिला तब कहीं उसे अस्पताल लाया जा सका   | बच्चे के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भटक रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।