पोलिटेक्निक के छात्र ने की खुदखुशी
 SUSIDE

प्रेमप्रसंग में धमका रहे थे लड़की के परिजन 

 

पोलिटेक्निक के छात्र शिवम ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली .... इस युवक का काफी समय से साथ में पढने वाली लडकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था | दोनों को प्रेमिका के परिजनो ने पकड़ लिया था  | इसके बाद लड़की के परिवार वाले लगातार युवक को धमकी दे रहे थे  जिस के बाद शिवम ने दहशत में आकर खुदकशी की | 

छतरपुर के हरपालपुर मे पोलिटेक्निक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया | घटना हरपालपुर की है जहां बीती रात पोलिटेक्निक का   छात्र शिवम गुप्ता अपनी प्रेमिका के घर के बाहर संदिग्ध हालत मे बेहोशी मे मिला | प्रेमिका के  परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी  | पुलिस ने उसे  जिला अस्पताल पहुँचाया  | लेकिन हालत गंभीर होने पर उससे ग्वालियर मेडिकल काँलेज  भेजा गया  | लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई | शिवम अपने माता पिता की एकलौती संतान था  | शिवम के पिता का आरोप है कि शिवम के साथ पढने वाली छात्रा के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था  | 30 अगस्त को दोनो को प्रेमिका के परिजनो ने पकड़ लिया था |  नौगांव थाने मे छात्रा के परिजनो ने शिवम के खिलाफ छेडछाड का मुकादमा दर्ज कराया था | लेकिन शिवम के पिता छात्रा के परिजनो  से माफी मागने हरपालपुर गये थे  | जहां उसके पिता के साथ छात्रा के परिजनो ने मारपीट कर दी थी और शिवम को धमकी दी थी  | कि उससे पेट्रोल डालकर जला देगे | धमकी के बाद शिवम दहशत मे था और खुदकुशी करने के पूर्व  उसने प्रेमिका के परिजनो के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा  |