दहशत में गुजररहा है बारिश का दौर
बस्तर इलाके में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है | कई इलाकों में हुई भारी बारिश से घरों में पानी भर गया | और सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगीं |
जगदलपुर और पूरे बस्तर में लगातार चार दिनों से जमकर बारिश हो रही है बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | बीती रत बारिश ने अपना कहर बरपाया लोगों ने अपने जीवन में ऐसी बारिश नहीं देखी थी | बारिश इतनी तेज थी कि लोगों के घर नदी नाले में तब्दील हो गए | लोगों ने पूरी रात दहशत में गुजारी | घरों के सामने खड़ी गाड़ियां जलमग्न हो गई लोगों के घर में रखे बर्तन पानी में डूबते नजर आए लोग अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हो गए | जगदलपुर में फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं | नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर चल रहे हैं | मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे और बस्तर में जमकर बारिश हो सकती है | निचली बस्तियों में रहने वालों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया |