स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य होगा तेज
छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व जो भी वादे किये थे उसे पूरा किया जाएगा | कर्ज माफी जैसे बड़े वादे हमने पूरे किये हैं | राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जायेगा | और डॉक्टर्स की कमी को पूरा करेंगे|
बस्तर जिले के बडांजी मे आयोजित कोटवारों एवं ग्राम पटेलों के सम्मेलन मे पहुंचे छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने जन घोषणा पत्र मे किये वादों को पूरा करने की बात कहते हुए कहा कि | कांग्रेस ने चुनाव पूर्व जो भी वादे किये थे उसे पूरा किया जाएगान | कर्ज माफी ,धान का समर्थन मूल्य बढाने, तेंदूपत्ता का मूल्य बढाने और टाटा स्टील प्लान्ट के लिए अधिग्रहित की गई भूमि वापस करने जैसे बडे वादे हम पूरा कर चुके हैं | राज्य मे स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने और डाक्टरों की कमी को पूरा करने की दिशा मे तेजी काम हो रहा है |
सिंहदेव ने जगदलपुर के महारानी हास्पीटल को भी सर्व सुविधा युक्त बनाने लिए किये जा रहे कामों की चर्चा की... इस आयोजन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पट्टे और जाति प्रमाणपत्र भी हितग्राही को वितरित किये...इस मौके पर टी.एस. सिंहदेव के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद दीपक बैज भी मौजूद थे |