मरीजों को पहुंचाया प्राइवेट हॉस्पिटल
प्राइवेट हॉस्पिटल और एम्बुलेंस चालकों की मिली भगत के चलते मरीजों से अनाप शनाप पैसों की वसूली की जा रही है | एक एम्बुलेंस चालक ने कमीशन के चक्कर में मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया | हालत ज्यादा खराब होने पर जब मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल से जाने की बात की | तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीज को लंबा चौड़ा बिल थमा दिया |
ग्वालियर में इन दिनो मरीज़ों को अच्छे स्वास्थ्य और कम पैसो का लालच देकर | आस पास के गांव के मरीजो को | प्राइवेट एम्बुलेंस के जरिये प्राईवेट हॉस्पिटल में भर्ती कर उनसे हजारो लाखो रुपये की लूट खसोट की जा रही | दतिया से एक मरीज को बेहतर इलाज के लिए शहर के जयारेग्य हास्पीटल के लिए रैफर किया गया था | लेकिन एम्बूलेन्स कर्मी ने उस मरीज को जीवन श्री हास्पीटल में छोड दिया | बेबस मरीज अपनी हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती हो गया | बाद में मरीज की हालत और बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उस हॉस्पिटल से जाने की बात की | जिस पर हॉस्पिटल संचालक ने गरीब मरीज के परिजनो को हजारों रुपये बिल थमा दिया |
दूरदराज से आये लाचार अनपढ मरीजो को सरकारी हॉस्पिटल ले जाने के नाम पर प्राईवेट अस्पतालों में छोड कर एम्बूलेन्स कर्मी भाग जाते हैं | बताया जा रहा है की इन एम्बुलेंस कर्मियों की हॉस्पिटल से सांठ गाँठ रहती है | और कमीशन के चक्कर में मरीजों को सरकारी अस्पताल की बजाये प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है |